A person who does not exercise before Kovid-19 is infected is more likely to become seriously ill. The risk of death due to corona infection in hospital, ICU and corona is 20, 10 and 32 percent higher, respectively, for lazy people or those who do not do any physical activity. This claim has been made in a study published on Saturday in the British Journal of Sports Medicine.
कोविड-19 संक्रमित होने से पहले जो व्यक्ति एक्सरसाइज नहीं करता है, उसके गंभीर रूप से बीमार होने की संभावनाएं ज्यादा हैं। आलसी लोग या किसी भी तरह की शारीरिक गतिविधि न करने वालों में कोरोना संक्रमण की वजह से अस्पताल में, आईसीयू में और कोरोना से मौत का खतरा क्रमश: 20, 10 और 32 प्रतिशत अधिक है। यह दावा ब्रिटिश जर्नल ऑफ स्पोर्ट्स मेडिसिन में शनिवार को प्रकाशित स्टडी में किया गया है।
#Coronavirus #Reason